BBT Times, बीकानेर
दिनेश गुप्ता की ख़ास ख़बर
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आज दिनांक 7 नवंबर 2025 को संपूर्ण बीकानेर जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सफलतापूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । इस परीक्षा में सभी तहसील संयोजकों एवं गायत्री परिजनों का तन– मन एवं धन से सहयोग एवं समर्पण रहा। अपने कारोबार को छोड़कर परीक्षा को सफलतम शिखर तक पहुंचने में अपनी भागीदारी निभाने वाले सभी व्यक्ति धन्यवाद के पात्र हैं । संपूर्ण बीकानेर जिले में कुल 10250 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए उनमें से दो प्रतिशत परिक्षार्थी अनुपस्थिति रहे। 155 विद्यालयों ने इस परीक्षा में भागीदारी निभाई। परीक्षा में उपस्थित में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 120 परीक्षार्थियों को फरवरी माह में पुरस्कार के लिए गायत्री शक्तिपीठ, पुरानी गिन्नाणी, बीकानेर में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा तथा यात्रा व भोजन व्यय भी दिया जाएगा। राज्य स्तरीय चयन होने की स्थिति में परीक्षार्थी को ₹5000 से ₹8000 तक का पुरस्कार दिया जाता है । प्रथम वरीयता प्राप्त विद्यार्थी को ग्रीष्मावकाश में शांतिकुंज हरिद्वार में आयोजित होने वाले नि:शुल्क शिविर में भाग लेने हेतु भेजा जाता है। शीतकालीन अवकाश में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के द्वारा प्रतिवर्ष प्रत्येक जिले में प्रत्येक जिले से पांच शिक्षकों को पांच ₹5000 राशि का पुरस्कार दिया जाता है। तथा प्रत्येक जिले से प्रतिवर्ष 10 शिक्षकों को नि:शुल्क शिक्षक गरिमा शिविर में आमंत्रित किया जाता है। श्री सतीश तोमर जिला संयोजक द्वारा बताया गया कि गत वर्ष से इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में 30% बढ़ोतरी हुई है । बढ़ती संख्या पर जिला समन्वयक श्री मुकेश व्यास तथा शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी श्री पवन कुमार ओझा ने गुरुजी के बढ़ते मिशन पर प्रसन्नता व्यक्त की । इस परीक्षा के जिला सूत्रधार श्री शशांक गंगल, श्री राधे श्याम नामा, श्री प्रवीण कुमार तंवर, श्री नरेंद्र भारद्वाज, श्री कौशल सिंह, धर्माराम जी पुजारी, श्री करणी दान चौधरी, श्री राम कुमार चौहान एवं श्री हिमांशु दाधीच आदि का विशेष सहयोग रहा।


0 Comments