Header Ads Widget

 

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर के मुख्य द्वार पर पेंशन रिवीजन की मांग को लेकर प्रदर्शन

 BBT Times, बीकानेर


बीकानेर, 09 दिसम्बर। ऑल इंडिया रेलवे पेशनर्स वेलफेयर फेडरेशन AIRPWF (NWR) के तत्वावधान में सेवानिवृत्त रेलकर्मचारियों ने आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर के मुख्य द्वार पर पेंशन रिवीजन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया

भारत सरकार द्वारा पेंशनर्स की अनदेखी कर 8 वें वेतन आयोग के लिये जारी किये गये Terms & Reverence में पेंशन रिवीजन हेतु कोई उल्लेख नहीं किया है, अर्थात सरकार 1/1/2026 से पहले के पेंशनर्स व बाद के पेंशनर्स मे विभेद करना चाहती है, जिसकी वजह से पुराने पेंशनर्स की पेंशन में आगामी बढ़ोतरी की संभावना खत्म हो गई है ..

इस बात से गुस्साये सैकड़ों की संख्या में सेवानिवृत्त साथियों ने बीकानेर मंडल मे सरकार की इस नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया I

केंद्र सरकार की सेवानिवृत्त कर्मचारियों की इस अनदेखी से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों मे भारी रोष है।

जिसमे प्रमुख रूप से सेवानिवृत्त कॉम लालचंद  इंनखिया, कॉम मोहम्मद हसन, कॉम रईस अली, कॉम भीखाराम गहलोत,कॉम आज़म अली, कॉम गंगाराम, कॉम ताराचंद, कॉम रामदयाल चौधरी, कॉम कमल सिंह, मोहम्मद रफीक, मदन खरखोदिया, रहमत अली, के अलावा मण्डल मंत्री प्रमोद यादव, ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ , दीनदयाल, आशु राम,सोनू कुमार आदि बहुत से साथियों ने प्रदर्शन किया गया।




Post a Comment

0 Comments