Header Ads Widget

 

महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण की दिशा में कार्य कर रही केंद्र और राज्य सरकार: श्रीमती मंजू बाघमार

 BBT Times, बीकानेर



जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग की ओर आठ दिवसीय अमृता हाट मेला प्रारंभ

बीकानेर, 8 दिसम्बर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू बाघमार ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण की दिशा में उल्लखेनीय कार्य कर रही है। अमृता हाट मेला इसी श्रृंखला की एक कड़ी है, जो की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
श्रीमती बाघमार सोमवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में आठ दिवसीय संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले के शुभारंभ समारोह को  संबोधित कर रही थी।
 श्रीमती बाघमार ने कहा कि अमृता हाट मेले में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शन और विक्रय के लिए रखे गए हैं। अधिक से अधिक लोग इनका अवलोकन करें और इन उत्पादों को खरीदकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएं।
श्रीमती बाघमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। लाडो प्रोत्साहन योजना तथा मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं आगे बढ़ेगी तो समाज प्रदेश और राष्ट्रीय तीव्र गति से प्रगतिकरेगा। 
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिया महिलाएं छोटे-छोटे प्रयास करें। सरकार इन्हें सदैव महिलाओं के साथ है। उन्होंने 'डेजर्ट' थीम पर आयोजित मेले की सराहना की तथा कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका अवलोकन कर सकें।
इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, श्री श्याम पंचारिया और श्रीमती सुमन छाजेड़ बतौर अतिथि मौजूद रहे।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि अमृता हाट मेले में प्रदेश के लगभग सभी जिलों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, आर्टिजंस द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल ट्राईफाइड, लकड़ी का सामान, कोटा डोरिया की साड़ियां, मनिहारी का सामान, जूतियां, हस्त शिल्प खिलौने, आयुर्वेद उत्पाद, गलीचे, अचार, कशीदाकारी, पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन, उस्ता कलाकृति, राजस्थानी खाना-पीना, गुजराती पैक्ड फूड समेत अन्य उत्पाद की स्टॉल्स लगाई गई हैं। प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मेला प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के अवलोकनार्थ खुला रहेगा।
इससे पहले महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजू बाघमार ने फीता काटकर अमृता हाट मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने मेले में लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया तथा महिलाओं से कार्य संबंधी फीडबैक लिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत सरिता धायल को 29 लाख 75 हजार रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जसनाथ संप्रदाय का प्रसिद्ध अग्नि नृत्य इस दौरान विशेष रहा। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ ने किया 
कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सोहनलाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री सुभाष बिश्नोई, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री रमेश तांबिया जिला उद्योग संघ के सहायक महाप्रबंधक श्री सुरेंद्र कुमार, श्रीमती सुधा आचार्य, श्री दिलीप सिंह आडसर, श्री रघुवीर प्रजापत सहित महिला अधिकारिता विभाग के स्टाफ सदस्य, जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। 

Post a Comment

0 Comments