Header Ads Widget

 

बीकानेर स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 7 नवम्बर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव मे भाग लेने हेतु बीकानेर की पावन धरा पर आज श्री अमिताभ जी महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेल्वे जयपुर का बीकानेर आगमन हुआ है इस अवसर पर नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन  प्रतिनिधित्व गणेश वशिषठ के नेत़त्व में महाप्रबन्धक महोदय का माला साफा एवं शॉल देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक मोहदय से आत्मीय मुलाकात कर उनसे विशेष मुदो पर बात के साथ बीकानेर को बारात घर के नवीनीकरण पर आभार प्रकट किया । महाप्रबंधक मोहदय ने भी यूनियन के पदाधिकारियों से इस को ओर सुविधा युक्त करने के सुझाव मांगे ओर उन उच्चित सुझाओ पर कार्यवाही के उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए ।

 इस अवसर पर यूनियन की अेार से अंसार अहमद ,जितेंद्र चौधरी, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, अंबिका दुबे, दिनदयाल सोलंकी, संजीव मलिक, शत्रुघन पारीक, पवन बीकानेरी, मनोज रोहिल्ला, एवं वर्कशॉप के साथी दिनेश सिंह,मुस्ताक जी, विजय श्रीमाली ,कैलाश सोलंकी,मनोज रावत, सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी स्वागत किया।

Post a Comment

0 Comments