BBT Times, बीकानेर
जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता की Exclusive ख़बर
स्मृति शेष जन्मदिन विशेष धर्मेंद्र देओल
बीकानेर, 07 दिसम्बर। धर्मेंद्र के प्रबल प्रशंसक और उनके साथ भावनात्मक जुड़ाव रखने वाले बीकानेर के दर्शन सिंह शनिवार को अपने प्रिय कलाकार की 90वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अत्यंत भावुक हो उठे। बीबीटी टाइम्स के सम्पादक दिनेश गुप्ता से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि “आज धर्म जी की बहुत याद आ रही है… ऐसा लग रहा है जैसे उनका स्नेह, उनका अपनापन आज भी यहीं कहीं आसपास है।”
दर्शन सिंह ने धर्मेंद्र के साथ बिताए अपने 45 वर्षों के लंबे सफर को याद करते हुए पुरानी तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरों को देखते ही उनकी आवाज भर आई। उन्होंने कहा कि यदि धर्मेंद्र आज हमारे बीच होते, तो वे हर वर्ष की परंपरा की तरह इस बार भी मुंबई जाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते। पिछले कई वर्षों से जन्मदिवस के मौके पर धर्मेंद्र के घर जाकर उनसे मिलना, उनका आशीर्वाद लेना और कुछ पल साथ बिताना, उनके जीवन का सबसे खास हिस्सा रहा है।
उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र से मुलाक़ातें सिर्फ प्रशंसक और कलाकार का रिश्ता नहीं थीं, बल्कि ऐसा भावनात्मक संबंध था जिसमें प्यार, सम्मान और आत्मीयता की गहरी अनुभूति शामिल थी। उन्होंने कहा—“इस बार धर्म जी का हमारे बीच ना होना जैसे एक युग का अंत हो गया। मन खाली हो गया है… लेकिन यादें अब भी ज़िंदा हैं और हमेशा रहेंगी।”
दर्शन सिंह ने धर्मेंद्र संग बिताए कुछ पुराने पलों की एक फोटो भी साझा की, जिसने उनके साथ के उस अद्भुत सफर को फिर एक बार ताजा कर दिया। तस्वीर को हाथ में थामकर उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र न सिर्फ एक महान अभिनेता थे, बल्कि एक सादगीभरे, विनम्र और दिल के बेहद साफ इंसान थे, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।
धर्मेंद्र के जन्मदिवस की पूर्व संध्या इस बार उनके प्रशंसकों के लिए भावुक पल लेकर आई है। लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों में धर्मेंद्र सदैव जीवित रहेंगे—अपनी मुस्कान, अपनी अदाकारी और अपने अपनापे के साथ।



0 Comments