BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 7 नवम्बर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, आईस्टार्ट राजस्थान एवं राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आईस्टार्ट आइडियाथॉन-2025 का बीकानेर संभागीय फाइनल समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस आयोजन में बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों से चयनित विद्यालयों और महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस अधिकारी सुश्री स्वाति शर्मा रहीं। विशिष्ट अतिथियों में बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग, राजूवास के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री सत्येंद्र सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक श्री ओम प्रकाश और उपनिदेशक श्री गौरव भाटिया रहे।
ज्यूरी पैनल में संयुक्त निदेशक श्री गौरव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री किशनदान, आईटेक के फाउंडर श्री मितेश खत्री, वेथोनिक के फाउंडर श्री पीयूष शंगारी, आइस्टार्ट के मेंटरश्री जयवीर एवं आरकेसीएल के श्री दायित्व सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम के जुड़ी पैनल में स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी और शिक्षा जगत से जुड़े विशेषज्ञ शामिल रहे। जिन्होंने विद्यार्थियों के आइडिया का मूल्यांकन किया। बीकानेर संभाग के विद्यालय और कॉलेज श्रेणी से 200 से अधिक टीमों ने अपने नवाचार विचार प्रस्तुत किए जिनमें से 40 से अधिक उत्कृष्ट टीमों ने इस संभागीय फाइनल राउंड में प्रस्तुति दी।
स्किलोनेशन एडटेक प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं सीईओ राघव शर्मा ने कहा कि यह नवाचार की नई उड़ान की सार्थक पहल है। उद्यमिता की ओर अभी से अगर नव प्रवर्तक कदम बढ़ाएँगे तो वे नवभारत के नव निर्माण के रथ के सारथी बनेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए स्वाति शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल युवाओं में रचनात्मकता और नवाचार की भावना को सशक्त बना रही है। आज के विद्यार्थी समाज की समस्याओं के समाधानकर्ता बनकर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि प्रो. अखिल रंजन गर्ग ने कहा कि नवाचार ही विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने की कुंजी है। युवाओं को इनोवेटिव सोच के साथ नए विचारों पर काम करना चाहिए जिससे विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त हो
राजूवास के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने कहा कि एग्रीटेक और फिनटेक जैसे क्षेत्रों में क्रांति आ रही है, विद्यार्थियों को इन विषयों पर भी अपने विचारों को मूर्त रूप देने के लिए प्रेरित होना चाहिए।
उपनिदेशक श्री भाटिया ने आइस्टार्ट प्रोग्राम की जानकारी दी। विजेता टीमों को नकद पुरस्कार स्वरूप पच्चीस, पंद्रह और दस हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए।
प्रथम पुरस्कार पॉलीटेक्निक कॉलेज की टीम 'जय हिंद', द्वितीय पुरस्कार शाना इंटरनेशनल स्कूल की टीम 'ट्रैक माई टॉट्स' और तृतीय पुरस्कार श्रीगंगागनर की टीम मोमिन को प्राप्त हुआ। डिप्टी डायरेक्टर श्री गगन भाटिया ने आभार जताया।
इस दौरान संदीप, आदर्श, छाया, आइस्टार्ट, आरकेसीएल और स्किल ओ नेशन टीम के सदस्य मौजूद रहे।


0 Comments