BBT Times, बीकानेर
बीकानेर 14 नवम्बर। जनजातीय गौरव दिवस की पूर्व संध्या एवं वंदे मातरम के 150 वर्ष पर पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा, रानीबाजार में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन आर्य ने बताया कि हर साल 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के रूप में मनाया जाता है। ब्रिटिश शासन के खिलाफ आदिवासी आंदोलन, न केवल ब्रिटिश अत्याचार को चुनौती देने की दिशा में बेहद महत्तवपूर्ण थे, बल्कि उन्होने राष्ट्रीय जागृति को भी प्रेरित किया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की व्याख्याता अमिता पुरोहित ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा केवल एक नाम नहीं, बल्कि विचार और आंदोलन का हैं उन्होने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए कार्य किया।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर के के. आर. सोनी ने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, स्वच्छता और ’वंदे मातरम् के 150 वर्ष, केन्द्र सरकार के 11 वर्षो की उपलब्धियों पर फोटो प्रदर्शनी, संविधान दिवस, सुकन्या संमृद्वि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, आत्मनिर्भर भारत की जानकारी दी। इसी अवसर पर विभाग द्वारा बालिकाओं की निबन्ध और पेन्टिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।


0 Comments