BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 30 नवम्बर। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जिले के वृद्धजनों का जीवन सुगमता पूर्वक व्यतीत करने के मद्देनजर उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत 60 वर्ष या अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों और एडिप योजना के तहत 40 या 40 प्रतिशत से अधिक वाले दिव्यांगजनों को जीवन सहायता उपकरण यथा सुनने की मशीन, चश्मा, छड़ी कृत्रिम दांत, व्हील चेयर, स्मार्ट फोन, कृत्रिम हाथ पैर इत्यादि सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे।
इस क्रम में जिले के बीकानेर ब्लॉक में वृद्धजन एवं दिव्यांग जनों के चिन्हीकरण के लिए सोमवार और मंगलवार को रवींद्र रंगमंच परिसर और बुधवार को नगर पालिका हॉल देशनोक में एसेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का समय प्रांत 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।


0 Comments