Header Ads Widget

 

केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी 6 से, श्री आहूजा होंगे नोडल अधिकारी

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 26 नवम्बर। केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर द्वारा 6 से 10 दिसंबर तक महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मल्टीमीडिया वृहद श्रेणी का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके लिए नगर निगम उपायुक्त श्री यशपाल आहूजा को नोडल अधिकारी और समन्वयक नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री आहूजा को कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारण, आयोजन और स्टॉल आवंटन से संबंधित कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, विकास अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों को आवश्यक कार्यों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments