BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 7 नवम्बर। आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के पांच गांवों को चिन्हित किया है। इन गांवों में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिषद में पंचायती राज की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रियंका तलानिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। नोडल अधिकारी द्वारा आयुर्वेद विभाग के साथ समन्वय करते हुए राज्य सरकार की इस योजना का प्रभावी निष्पादन तथा आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।


0 Comments