Header Ads Widget

 

शहाना इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं ने महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत का जश्न मनाया

 BBT Times, बीकानेर


 

दिनेश गुप्ता की खास ख़बर
बीकानेर, 3 नवम्बर। भारत की महिला क्रिकेट टीम द्वारा वर्ल्ड कप जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में बीकानेर के शहाना इंटरनेशनल स्कूल में भी सोमवार को विद्यार्थियों ने इस जीत का जोरदार उत्सव मनाया।
स्कूल परिसर में बच्चों ने तिरंगा लहराया, महिला क्रिकेट टीम के पोस्टर लगाकर जमकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। सभी छात्र-छात्राओं में देशभक्ति और गर्व की भावना झलक रही थी।
इस अवसर पर स्कूल के संचालक कमलेश शर्मा ने कहा कि “यह जीत हमारे लिए एक यादगार और प्रेरणादायक क्षण है। भारतीय बेटियों ने पूरे देश का मान बढ़ाया है। बच्चों को इससे यह संदेश मिलता है कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।”
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को टीम भावना, खेल भावना और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रेरक संदेश दिए। बच्चों ने नारे लगाए — “भारत माता की जय”, “हमारी बेटियां – हमारा गौरव” — और पूरे उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।
इस प्रकार शहाना इंटरनेशनल स्कूल का पूरा वातावरण देशभक्ति और उत्सव के रंगों से सराबोर रहा। 

Post a Comment

0 Comments