BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 17 नवंबर। ऑल इंडिया रिटायर्ड बैंक एम्पलाईज एसोसियेशन के स्थापना दिवस 17 नवंबर के अवसर पर बीकानेर यूनिट द्वारा संगठन के सदस्यों के सेवा कार्य किये गये । संगठन के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि जयनारायण व्यास नगर स्थित सीनियर सिटिजन मनोरंजन केन्द्र में 11.30 बजे से माणक चंद सुथार के निदेशन में के के अरोड़ा, वी के शर्मा, जेसीएल बोथरा, अवध किशोर सिंह, आनंद शुक्ला, ओम प्रकाश डांडिया, रमेश रांगेरा, जेठा राम चौधरी, जे आर सेठी, मो. सादिक, मनोज कुमार रंगा, सतेन्द्र शर्मा, आर के वर्मा, रामस्वरूप मेघवाल, अनुतोष रावल, के के पारीक, पवन कुमार शर्मा, अविनाश गोयल, रामेश्वर लाल सोनी, चन्द्र शेखर शर्मा व एस के सोनी सहित अन्य सेवानिवृत पेंशनर साथियों के एचआरएमस की विसंगतियों को दूर की गई जिससे आश्रितों को भविष्य में पारिवारिक पेंशन व अन्य किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़ी । हर वर्ष स्थापना दिवस पर वरिष्ठ साथियों का सम्मान भी किया जाता है लेकिन इस वैवाहिक कार्यक्रमों की अधिकता के कारण सम्मान समारोह को दिसंबर माह तक स्थगित कर दिया । अध्यक्ष भूदेव शर्मा ने बताया कि दिसंबर माह में वर्ष 2013 में सेवानिवृत हुए संगठन के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा व सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर 12वें अधिवेशन पर प्रकाशित स्मारिका सह परिचय निर्देशिका का भी वितरण किया गया । इस अवसर पर नलिन सारवाल, सी के शर्मा, एल एन मेहता, रवि राजवंशी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।


0 Comments