BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 23 नवम्बर। प्रातः 7:00 बजे टीम Hour For Nation द्वारा शहीद कैप्टन चंदर चौधरी स्मारक परिसर में एक विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया।
टीम समय पर पहुँची और पूरे उत्साह, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ सफाई कार्य प्रारम्भ किया।
स्मारक परिसर में स्थित टैंक के नीचे लंबे समय से जमा कचरा बड़ी मात्रा में इकट्ठा था। टीम के सदस्यों ने बिना किसी हिचकिचाहट के टैंक के नीचे जाकर स्वयं उसे पूरी तरह साफ किया।
इसी प्रकार एयरक्राफ्ट स्मारक के नीचे भी कचरा जमा था, जिसे टीम ने मेहनत से हटाकर पूरा क्षेत्र व्यवस्थित किया।
स्मारक के पास स्थित कबड्डी ग्राउंड में जमा खड्डे, झाड़ियाँ और कचरा भी टीम ने मिलकर साफ किया।
केवल एक घंटे की कड़ी मेहनत में पूरा क्षेत्र स्वच्छ, सुंदर और सम्मानजनक रूप में नजर आने लगा।
यह अभियान सिर्फ सफाई नहीं बल्कि शहीदों के प्रति एक जीवंत सम्मान था — क्योंकि देश की रक्षा करने वाले वीरों के स्मारक स्वच्छ और प्रेरणादायक रहना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
निरन्तरता, निःस्वार्थ सेवा और समाज निर्माण की मिसाल


0 Comments