BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से गांव-गांव में आयोजित हो रहे ग्रामीण सेवा शिविरों में ग्रामीणों की समस्याओं का निदान गांव में हाथोंहाथ हो रहा है। राजस्थान सरकार द्वारा 17 सितम्बर से बीकानेर जिले में आरम्भ किए गए ग्रामीण सेवा शिविरों-2025 में अब तक हजारों परिवारों को घर बैठे लाभ मिला है, वहीं पर अनेक ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
ग्रामीण सेवा शिविरों-2025 में राजस्व विभाग द्वारा अब तक भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 136 के 2 हजार 174 प्रकरण निस्तारित, 3 हजार 425 लम्बित फार्मर रजिस्ट्री के प्रकरण स्वीकृत, 318 सहमति बंटवारा, 3 हजार 452 मूल निवास व 4 हजार 338 जाति प्रमाण पत्र जारी तथा 37 कुर्रेजात रिपोर्ट तैयार कर लाभ दिया गया।
पंचायती राज विभाग द्वारा प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 652 परिवारों को पट्टे दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 40 नवीन सामुदायिक शौचालय स्वीकृत, 121 अक्रियाशील सामुदायिक शौचालय को क्रियाशील बनाया, 2 हजार 471 सोक पिट, मैजिक पिट, लीच पिट की स्वीकृतियां जारी, 636 घर-घर कचरा संग्रहण व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही एक हजार 225 को विश्वकर्मा पेंशन योजना का लाभ दिया गया। इसी क्रम में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 9 हजार 256 बीपीएल परिवारों को चयन तथा 4 हजार 252 बीपीएल परिवारों का सर्वे किया गया। साथ ही क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत 39 स्कूलों की मरम्मत कार्य स्वीकृत किए गए। विद्युत विभाग द्वारा 506 त्रुटिपूर्ण मीटर सुधार, जमीन पर रखें 5 ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखने, 65 जले हुए ट्रांसफार्मर बदले, विद्युत संबंधित कुल 2 हजार 114 समस्याओं का निस्तारित तथा 80 मांग पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देने जैसी समस्याओं का निस्तारण किया गया। वहीं पर 336 स्थानों पर ढीले तारों व खम्भों को ठीक एवं 122 लोड संबंधी समस्याओं का निपटारा किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृ वंदना योजना में 1 हजार 178 महिलाओं का पंजीकरण तथा 3 हजार 25 महिलाओं की पोषण ट्रेकर हेतु ई-केवाईसी की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 2 हजार 158 बच्चों का टीकाकरण, 14 हजार 841 टीबी रोग स्क्रीनिंग, 182 को पोषण किट वितरित, 1 हजार 353 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच तथा 5 हजार 695 महिलाओं की ब्रेस्ट सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग की गई।
इसी श्रृंखला में पशुपालन विभाग द्वारा 3 हजार 648 पशुपालकों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना का लाभ दिया। तीन हजार 792 पशुओं को एफएमडी रोगप्रतिरोधक टीके लगाए गए। साथ ही 68 हजार 963 पशुओं को कृमिनाशक औषधि पिलाना तथा 12 हजार 971 रोगी छोटे पशुओं को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा 8 हजार 294 किसानों को मिनी बीज किट का वितरण किया गया। साथ ही 16 हजार 299 किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया गया।
सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा 1 हजार 78 परिवारों का पालनहार योजना में सत्यापन व पालनहार के 70 नए आवेदन लिए गए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 40 अपात्र पेंशनर्स निरस्त किए गए तथा 61 व्यक्ति जो 70 वर्ष से अधिक आयु अथवा विशेष योग्यजन के ऑनलाइन आवेदन लिए गए।
जिले में वन विभाग द्वारा 19 हजार 841 पौधारोपण किया गया तथा सहकारिता विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत 242 पात्र किसानों की ई-केवाईसी एवं 288 किसानों की बैंक द्वारा आधार सीडिंग की गई।
गुरुवार को इन ग्राम पंचायतों में होंगे ग्रामीण सेवा शिविर
ग्रामीण सेवा शिविर के तहत गुरुवार को बीकानेर के राजेरा व उदासर, लूणकरणसर के मोखमपुरा व पिपेरां, श्रीडूंगरगढ़ के राजेडू व लिखमीसर दिखनादा, कोलायत के चानी व भोलासर, बज्जू के मोडायत व गोडू, छत्तरगढ़ के 2 केडब्ल्यूएम व 25 केवाईडी, पूगल के कुम्हारवाला व गंगाजली, छतरगढ़ के 1 डीएलएसएम व 1 केएम, नोखा के लालमदेसर छोटा व मसूरी तथा पांचू के देसलसर व जेगला में शिविर आयोजित होंगे।


0 Comments