Header Ads Widget

 

दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाने शिविर जारी आवेदन और बने कार्ड डाउनलोड का कार्य किसी भी ई-मित्र से करवाया जा सकेगा

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 8 अक्टूबर। यूनिक डिसेबिलिटी आईडी से वंचित जिले के दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की पहल पर पीबीएम अस्पताल के पीएमआर विभाग में आयोजित हो रहे विशेष शिविरों के तहत 4 अक्टूबर से अब तक 409 दिव्यांगों का पंजीकरण हुआ है। शिविर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दिव्यांग आ रहे हैं। यूडीआईडी के लिए भारत सरकार के स्वाबलंबन पोर्टल पर किसी भी ई-मित्र केंद्र से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पंजीकरण के लिए दिव्यांगों को नाम, पता, माता पिता का नाम, जन्मतिथि की जानकारी और आधार नंबर की आवश्यकता होगी। उन्होंने बताया कि पीएमआर केंद्र में आवश्यक कार्यवाही होने के बाद दिव्यांगजनों को यूडीआईडी के लिए पुनः पीएमआर केंद्र आने की जरूरत नहीं है। यह कार्य किसी भी निकटतम ई-मित्र के माध्यम से करवाया जा सकता है। दस और 12 अक्टूबर को विशेष शिविरों का आयोजन नहीं होगा। इसके अलावा 16 अक्टूबर तक शिविरों का आयोजन नियमित होगा। 

Post a Comment

0 Comments