Header Ads Widget

 

रबी सीजन-तिलहन एवं दलहन फसलों के लिए उर्वरक डीएपी के स्थान पर एसएसपी एवं एन पी के का प्रयोग करें किसान-संयुक्त निदेशक (कृषि) सिंगल सुपर फॉस्फेट एवं एनपी के ग्रेड्स उर्वरक कृषि के लिये वरदान

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 22 अक्टूबर। संयुक्त निदेशक (कृषि) श्री मदन लाल ने बताया कि एसएसपी एक फाॅस्फोरस युक्त उर्वरक है, जिसमें कि 16 प्रतिशत फाॅस्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा पाई जाती है। इसमें उपलब्ध सल्फर के कारण यह उर्वरक तिलहन एवं दलहन फसलों के लिए अन्य उर्वरकों की अपेक्षा अधिक लाभदायक होता है। एसएसपी उर्वरक का उत्पादन राज्य में होने के कारण आसानी से उपलब्ध है। एक बैग डीएपी की कीमत में तीन बैग एसएसपी खरीदे जा सकते हैं। तीन बैग एसएसपी से मिलने वाले पोषक तत्वों का मूल्य लगभग उन्नीस सौ रुपए होता है, जो एक बैग डीएपी में मिलने वाले पोषक तत्वों के मूल्य 1 हजार 350 से अधिक है। एसएसपी के साथ यूरिया का उपयोग कर फसल बुवाई के समय आवश्यक नाइट्रोजन, फॉस्फोरस एवं सल्फर पोषक तत्वों की पूर्ति कम लागत में ही आसानी से की जा सकती है।
सहायक निदेशक (कृषि) उद्यानिकी श्री मुकेश गहलोत ने बताया कि एनपी के ग्रेड्‌स उर्वरकों के उपयोग द्वारा संतुलित पोषण फसलों को मिलता है। नाइट्रोजन, फॉस्फोरस व पोटाश मुख्य पोषक तत्व फसलों को मिलते है। फसलों में संतुलित पोषण के लिए डीएपी के बजाय एन पी के (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश) ग्रेड्स उर्वरक अधिक उपयुक्त है। मृदा की उर्वरा क्षमता बनाये रखने एवं फसल का समुचित उत्पादन लेने हेतु मृदा परीक्षण के आधार पर की गयी अनुशंषा एवं फसल अवस्था अनुसार उपयुक्त ग्रेड के एन पी के उर्वरक का उपयोग किया जावे। एन पी के उर्वरकों की उपलब्ध ग्रेड्स 12:32:16, 20:20:0, 20:20:20, 16:16:16, 15:15:15, 20:20:0:13, 19:19:19 आदि हैं। 

Post a Comment

0 Comments