BBT Times, बीकानेर
ग्रामीण सेवा शिविरों की तिथियों में किया संशोधन
बीकानेर 17, अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा के दौरान ग्रामीण सेवा शिविर के तहत 18 अक्टूबर को धनतेरस होने के कारण ग्राम पंचायत स्तरीय शिविरों के आयोजनों में संशोधन किया गया है।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि बीकानेर उपखंड के सूरतसिंहपुरा एवं गीगासर में शिवर अब 21 नवंबर को, लूणकरणसर के अजीतमाना, डूडीवाली में 14 नवंबर को, कोलायत के सियाणा, लबाना भाटियान में 14 नवंबर को, बज्जू के सेवड़ा, नगरासर में 31 अक्टूबर को, नोखा के हिम्मटसर एवं बेरासर में 13 नवंबर को तथा दावा, सिलवा में 31 अक्टूबर को शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग अध्यक्ष गुरुवार को आएंगे बीकानेर
बीकानेर, 17 अक्टूबर। राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार नायक गुरुवार प्रातः 10:30 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
आयोग अध्यक्ष शुक्रवार को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात उपखंड लूणकरणसर के मकड़ासर एवं सोढ़़वाली में सेवा शिविरों का दौरा करेंगे। आयोग अध्यक्ष शनिवार को नोखा उपखंड के रासीसर एवं अणखीसर में ग्रामीण सेवा शिविर का दौरा करेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। श्री नायक रविवार को 9 बजे सुजानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना: विद्यार्थियों को जल्दी दूर करवाना होगा ऑब्जेक्शन
बीकानेर, 17 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ठ ढंग से किये जाने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में विद्यार्थीयों से ऑनलाईन आवेदन 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किये गये थे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एल.डी. पंवार ने बताया कि विभाग स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच करने पर कुछ आवेदन पत्रों में शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेजों की कमी के कारण कमीपूर्ति के लिए कुछ आवेदन पत्रों पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है। आक्षेपित आवेदन पत्रों में आक्षेपपूर्ति हेतु विद्यार्थियों को अवसर प्रदान किया गया है। इसके मद्देनजर विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने एसएसओ आईडी से लॉगिन कर नियमानुसार आक्षेपपूर्ति कर ऑनलाईन आवेदन यथाशीघ्र सबमिट करें।


0 Comments