BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 22 अगस्त। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के निर्देशानुसार राज्य के समस्त
विभागों, बोर्डों, निगमों, स्वायत्तशाषी, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं एवं निजी उद्यमों को संस्था आधार पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य किया गया है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की संयुक्त निदेशक ममता ने बताया कि जिले के समस्त विभागीय कार्यालयों एवं अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा अपना पंजीयन संस्था आधार पोर्टल पर करवाने के लिए निदेशालय स्तर से निर्देश दिए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कार्यालयों का संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन की स्थिति अपेक्षानुसार नहीं की पाई गई है। विभाग में स्वयं के कार्यालय एवं अधिनस्थ कार्यालय का संस्था आधार पोर्टल पर पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें।


0 Comments