BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 2 जुलाई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा गुरुवार को प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक सहनीवाला ग्राम पंचायत में जनसुनवाई करेंगे। इस दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि श्री गोदारा द्वारा जिला और तहसील स्तर के बाद अब नियमित रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई की जा रही है। इससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक अथवा जिला स्तर पर आने की जरूरत नहीं रहती। सभी अधिकारियों की मौजूदगी में होने वाली जनसुनवाई से आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो पाता है।


0 Comments