BBT Times बीकानेर
बीकानेर, 30 जून। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा सोमवार को रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष सुनील सारड़ा का अभिनंदन किया गया। क्लब द्वारा पूर्व में जनसंपर्क कार्यालय को कम्प्यूटर मय प्रिंटर, एयरकंडीशनर सहित विभिन्न संसाधन उपलब्ध करवाए गए। वहीं सोमवार को वाचनालय में पुस्तकों एवं संदर्भ सामग्री संधारण के लिए आलमारी उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक डाॅ. हरि शंकर आचार्य ने कहा कि बीकानेर भामाशाहों की नगरी है। यहां के दानदाताओं ने समय-समय पर आगे आकर सेवा भाव से सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध करवाए गए संसाधनों से कार्यालय के कार्यों में और अधिक गति आएगी।
वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि रोटरी क्लब सदैव सामाजिक सरोकारों के कार्यों में सक्रिय रहता है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के भामाशाहों को देशभर में विशेष सम्मान है। यहां के सेठ-साहूकारों द्वारा सदियों द्वारा जनहित के कार्य करवाए जा रहे हैं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील सारड़ा ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों के बारे में बताया। मनमोहन कल्याणी ने कहा कि क्लब द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्य सतत रूप से किए जाएंगे। इस दौरान सचिव मुकेश बजाज, पूर्व अध्यक्ष संजय छीपा तथा सदस्य घनश्याम कोठारी मौजूद रहे।


0 Comments