Header Ads Widget

 

लघु उद्योग भारती द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष बाल किशन जी परिहार सहित मनोनीत अध्यक्ष गोयल सचिव जाजू का अभिनंदन

 BBT Times, बीकानेर




बीकानेर, 30 जून। लघु उद्योग भारती बीकानेर द्वारा जोधपुर प्रांत के नव मनोनीत अध्यक्ष बालकिशन जी परिहार के सम्मान में होटल राजमहल में अभिनंदन समारोह  आयोजित किया गया।
लघु उधोग भारती जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष पद का दायित्व पहली बार बीकानेर के उद्यमी को मिलना बीकानेर के उद्योग जगत के लिए विशिष्ट उपलब्धि है।

इस अवसर पर श्री बालकिशन जी परिहार ने अपने उद्बोधन में व्यापारिक समस्याओं को सरकार के सामने रखकर अति शीघ्र निराकरण करवाने एवं लघु उद्योग भारती के विस्तार की योजना के बारे में अवगत कराया।

इसी अवसर पर लघु उद्योग भारती बीकानेर मुख्य इकाई के नव मनोनीत अध्यक्ष श्री राजेश गोयल एवं सचिव श्री राकेश जाजू का स्वागत अभिनंदन किया गया।
बीकानेर इकाई के निवृत्तमान अध्यक्ष श्री हर्ष कंसल, निवर्तमान सचिव श्री प्रकाश नवहाल, संरक्षक श्री सुभाष मित्तल एवं श्री उमाशंकर माथुर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। 

Post a Comment

0 Comments