Header Ads Widget

 

शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों में आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति

 BBT Times, बीकानेर




बीकानेर, 8 जून। गर्मी के मद्देनजर सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए शोभासर फिल्टर प्लांट स्थित रॉ-वाटर पंपिंग स्टेशन व स्वच्छ जल पंपिंग स्टेशन पर स्थापित मोटर पंप की सामयिक मरम्मत व अनुरक्षण का कार्य सोमवार को किया जाना प्रस्तावित है।
इसके मद्देनजर सोमवार को सुबह 10 से सायं 6 बजे तक बीकानेर शहर के शोभासर जलाशय से लाभान्वित क्षेत्र नयाशहर जोन, नत्थूसर जोन, लक्ष्मीनाथ मंदिर जोन, मुक्ता प्रसाद नगर जोन में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता श्री नितेश सागर ने यह जानकारी दी। 

Post a Comment

0 Comments