BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 15 मई । हम भारत के लोग (एकता मंच) के अध्य्क्ष जयदीपसिंह जावा ने बताया कि आज दैनिक युगपक्ष के 50 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य पर दैनिक युगपक्ष के प्रधान सम्पादक श्री उमेश सक्सेना को "बीकानेर गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।
हम भारत के लोग (एकता मंच) के मुख्य सलाहकार अंतराष्ट्रीय फ़ोटो पत्रकार दिनेशचन्द्र गुप्ता ने बताया कि आज एक गौरवशाली दिन है उस मोके पर दैनिक युगपक्ष संस्थापक स्व. श्री शम्भूदयाल सक्सेना जी को पुष्पांजलि कर उनको याद किया।
केक काटकर मनाया गया जश्न समारोह में केक काटकर जश्न मनाया गया और सभी का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर बीकानेर के पत्रकारों ने प्रधान संपादक जी को बधाईयां दीं।
वे कार्यालय में मौजूद श्री रामदेव अग्रवाल, श्री बृजलाल मित्तल, प्रदीपसिंह चौहान, बुलाकी शर्मा, दिनेशचन्द्र गुप्ता, सुनिल शर्मा, जयदीपसिंह जावा, ओमप्रकाश सहित सभी ने सामूहिक रूप से प्रधान सम्पादक श्री उमेश सक्सेना व श्री राजेश सक्सेना को माला पहनकर व शॉल ओढ़ाकर व "बीकानेर गौरव सम्मान" से सम्मानित किया। (एकता मंच) सहित सभी ने मिलकर सक्सेना जी को बधाई दी ।
प्रधान संपादक का संदेश प्रधान संपादक उमेश सक्सेना जी ने अपने संदेश में कहा कि आधी सदी का सफर तय करने में सभी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी युगपक्ष अखबार को इसी तरह का सहयोग मिलता रहेगा और अखबार युगों तक चलता रहेगा।
युगपक्ष अखबार के 50 वर्ष पूरे होने पर बधाई दैनिक युगपक्ष अखबार के 50 वर्ष पूरे होने पर हम सभी पत्रकार बंधुओं और पाठकों को बधाई देते हैं। हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी युगपक्ष अखबार इसी तरह अपने पाठकों को उच्च गुणवत्ता वाली खबरें प्रदान करता रहेगा।








0 Comments