Header Ads Widget

 

इस वर्ष 26 जनवरी से एनएफएसए पोर्टल पुनः प्रारंभ होने के बाद खाद्य सुरक्षा से जुड़े 28 लाख से अधिक नए लाभार्थी समुचित लाभ लेने हेतु लाभार्थी के एनएफएसए से जुड़ने के तीन माह में ईकेवाईसी करवानी अनिवार्य लाभार्थी के ईकेवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में स्वत: हटेगा खाद्य सुरक्षा सूची से नाम

 BBT Times, जयपुर


 


जयपुर, 15 मई।  26 जनवरी 2025 से एनएफएसए पोर्टल पुनः प्रारंभ होने के पश्चात् राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी की सूची में आज दिनांक तक 28 लाख 14 हजार 942 नए नाम जोड़े जा चुके हैं। राजस्थान खाद्य सुरक्षा (संशोधन) नियम 2025 के अनुसार खाद्य सुरक्षा का लाभ लेने के लिए प्रत्येक लाभार्थी द्वारा ईकेवाईसी ( E-KYC) करवाई जाना अनिवार्य है। लाभार्थी द्वारा नाम जुड़ने की तिथी से तीन माह की अवधि में ईकेवाईसी ( E-KYC) करवाई जानी आवश्यक है। ईकेवाईसी नहीं करवाने की स्थिती में तीन माह पूर्ण होने पर लाभार्थी का नाम खाद्य सुरक्षा सूची से स्वतः ही हट जाएगा। लाभार्थी द्वारा ईकेवाईसी ( E-KYC) निकटतम उचित मूल्य दुकान में जाकर करवाई जा सकती है।           
             विभाग द्वारा इस संबंध में खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े सभी लाभार्थियों को एसएमएस के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। लाभार्थी का आधार नम्बर राशन कार्ड से लिंक नहीं होने की स्थिति में लाभार्थी स्वयं खाद्य विभाग की वेबसाईट www.food.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना आधार नम्बर लिंक कर सकता है।

Post a Comment

0 Comments