BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 27 जनवरी । रामपुरा सामुदायिक भवन में रामदेव मंदिर गली नंबर 14 के प्रांगण में मनाया 76 व गणतंत्र दिवस। अखिल भारतीय समय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश अंबेडकर ने विश्व विभूति बाबासाहेब अंबेडकर के चित्र पर उसे अर्पित पुष्प अर्पित करते हुए 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए इस कार्यक्रम को उत्साह के रूप से कई कई रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने बीकानेर के परिवारों के महिला पुरुष ने मेले के रूप में मनाते हुए पटाखे छोड़े गए इस कार्यक्रम का झंडा रोहण सुखराम चावरिया, फौजीराम जी ने एक साथ किया तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ता दीपक, संतोष, गुलशन गौतम, युवराज, मनदीप, निहाल पंडित ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करके अपने विचार रखें मुख्य वक्ता प्रदेश का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (एसएमडी) के प्रदेश महासचिव जयदीपसिंह जावा ने 76 गणतंत्र दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमारे देश में संविधान को लागू करके हम सब लोगों को संविधान के तहत भारत के सभी परिवारों को समानता का डॉक्टर अंबेडकर ने दर्जा दिया था इस अवसर पर भगत सिंह शेखर आजाद भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद तथा महात्मा गांधी को नमन करते हुए कहा कि आज देश में सामाजिक तत्व देश के संविधान को खतरे में डाल रहे हैं विषय में बचाना होगा इस के लिए हमें संघर्ष के मैदान में अगर जाना पड़ेगा तो हम सभी उपस्थित समुदाय के लोग हमेशा तैयार रह ने हम सभी पीछे नहीं रहेंगे तथा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रथम झंडारोहण भवन पर किया गया बाद में संविधान बचाओ विचार मंच मंदिर परिसर पर किया गया इस कार्यक्रम के अध्यक्षता अशफाक सलमान ने करते हुए शराब बंदी तथा समाज में अन्य नशा प्रथा को बंद करने पर बोलते हुए कहा हमारे महापुरुषों ने जो बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हमें संवैधानिक दर्जा दिया है हम सब जाति धर्म के लोग एक हैं भीम आर्मी के कार्यकर्ता में पुष्प प्रीत करके बाबा साहब के सामने शपथ ली कि हम समाज में फैली हुई बुराइयों को समाप्त करने के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे क्योंकि संविधान ने हमें जीना सिखाया है। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश अंबेडकर ने संबोधित करते हुए कहा की बाबा साहब अंबेडकर हमें शिक्षित मानो संगठित रहो संघर्ष करो के संदेश से सभी जाति धर्म के लोगों को आगे बढ़ने का देश में संदेश दिया है तथा आने वाले 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती की तैयारी में हमें इसी तरह संकल्प के साथ रहना होगा और बाबा साहब अंबेडकर ने जो संविधान लिखा है उसमें भगवान बुद्ध के संदेश के माध्यम से संविधान लिखा है जो कि संसार में आज भी लोग लोकतंत्र का सबसे बड़ा संविधान भारत का जाना जाता है दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला ने कहा था कि अगर भारत में कोई चीज खरीदनी है तो भारत का संविधान है तथा अमेरिका के राष्ट्रपति पूर्व ओबामा ने कहा था कि अगर विश्व विभूति डॉ बाबासाहेब अंबेडकर अमेरिका में जन्म लेते तो हम उनका नाम सूर्य रखते भीम आर्मी के इंद्र पंडित, राजू पंडित, शंकर जी ढोल, फौजीराम जी, दीपक, संतोष, गुलशन गौतम, युवराज मनदीप निहाल पंडित आदि ने उसे अर्पित करके इस गणतंत्र दिवस को महोत्सव का रूप दिया तथा मिठाई है बंटी गई।


0 Comments