BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 6 दिसम्बर। बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण का क्षेत्राधिकार 4 जोन में विभक्त होने पर नए पदों के सृजन के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। उपविभाजन अथवा पुनर्गठन के प्रकरणों का प्राधिकरण स्तर पर निस्तारण, राष्ट्रपति पदक से सम्मानितों को जोड़बीड़ आवासीय योजना में भूखंडों का आवंटन, बजट घोषणा एवं प्राधिकरण के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए एसओपी संशोधन के प्रस्ताव तथा प्राधिकरण के जोन ए, बी और डी में प्राधिकरण की भूमियों पर आवासीय व्यावसायिक वेयरहाउस और संस्थागत योजनाएं विकसित करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।


0 Comments