Header Ads Widget

 

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सहकारिता विभाग ने स्थापित किए नए आयाम

 BBT Times, बीकानेर





बीकानेर, 6 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सहकारिता विभाग द्वारा गत दो वर्षों में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। यह स्थानीय किसानों और पशुपालकों के लिए लाभदायक साबित हुए हैं।

सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार श्री राजेश कुमार टाक ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में 1 लाख 54 हजार 530 ऋणी सदस्यों को 86 हजार 354.13 लाख तथा वर्ष 2025-26 में 1 लाख 35 हजार 173 ऋणी सदस्यों को 49 हजार 18.53 लाख रुपए वितरित किए गए। गोपाल क्रेडिट कार्ड के 1 हजार 182 आवेदन स्वीकृत करते हुए 934.36 लाख रुपए की राशि वितरित की गई।दीर्घकालीन ऋण वितरण के तहत 137 ऋणी सदस्यों को 837.77 लाख रुपए वितरित किए गए। गत दो वर्षों में बैंक कार्यक्षेत्र में कुल 23 गोदामों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इनमें 8 सेवा सहकारी समितियों को 500 एमटी के गोदाम स्वीकृत हुए हैं। एक ग्राम सेवा सहकारी समिति को 250 एमटी का गोदाम तथा 14 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को 100 एमटी के गोदाम स्वीकृत हुए हैं। इनका निर्माण कार्य प्रगति पर है।

 प्रदेश में किसानों को मार्केटिंग व्यवस्था सुलभ कर उन्हें सशक्त बनाने की दृष्टि से प्रदेश में चरणबद्ध रूप से 500 नए फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन बनाए जाने की बजट घोषणा की अनुपालना में जिले के दस ब्लॉक क्षेत्रों में दस आर्गेनाइजेशंस का गठन कर लिया गया है। राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की अनुपालना में प्रदेश में श्रीअन्न के उत्पाद आमजन तक आसानी से उपलब्ध करवाने एवं प्रचलन में लाने के लिए प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर मिलेट्स उत्पाद आउलेट्स खोलने जाने थे। इसके तहत बैंक कार्य क्षेत्र में पांच मिलेट आउटलेट खोले गए हैं। 

सहकारी क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर सहकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने एवं आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए 2 से 22 अक्टूबर 2025 तक सहकार सदस्यता अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले में कुल 29 हजार 122 सदस्य बनाए गए। इनमें 6 हजार 568 महिला, 18 हजार 8 युवा तथा 4 हजार 546 अन्य सदस्य शामिल हैं। ‘एक पेड़ मां के नाम’ एवं हरियालो राजस्थान अभियान के तहत दी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा 27 हजार 532 पौधे लगाए गए।

Post a Comment

0 Comments