BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 20 जुलाई। मुस्लिम छीपा जमात कमेटी कि तरफ से आज काउंसलिंग प्रोग्राम रखा गया बाहर हुए मेहमान श्री नरेंद्र सिंह जी ने बहुत अच्छी गाइड लाइन बताई गई जिसमें पढ़ने वाले बच्चों को वाले बच्चों को सरकारी फायदा मिले प्रोग्राम में सदर हाजी बाबुलाल जी ने कहा कि समाज मे ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए । उससे बच्चो को सही गाइड मिल सके ।
सचिव जाकिर हुसैन भाटी ने बताया कि ऐसे प्रोग्राम समाज के बच्चो के उत्थान के लिये बहुत जरूरी है , आज जहाँ बच्चे गलत संगत में शामिल होकर नशे की लत में पड़ जाते हैं , ऐसे प्रोग्राम से बच्चो को मोटिवेट करके अपने गोल को अचीव कर सकते हैं ।
इस प्रोग्राम में बच्चो सहित समाज के 400 के करीब लोगो ने भाग लिया , सभी ने परोग्राम को सराहा ओर कहा मुस्लिम छिपा जमाअत कमेटी ने ये बेहतर कदम उठाया , ये मिल का पत्थर साबित होगा ।
अभी ये शुरुआत हैं
मोहम्मद इकबाल देवडा

0 Comments