BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 21 जुलाई। सग्रंहकर्ता बीकानेर निवासी मोहम्मद इकबाल देवड़ा कि आज श्री नरेंद्र सिंह जी (कैरियर परामर्शदाता एव व्यावसायिक मार्गदर्शन विशेषज्ञ, राष्ट्रीय कैरियर सेवा, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार - जयपुर क्षेत्र ) से मुलाकात हुई मोहम्मद इकबाल देवड़ा मुलाकात हुई अपने द्वारा इकट्ठी कि गई देश विदेश की करेंसी और एंटीक आइटम और भारत कि पुरानी करेंसी और माचिस बॉक्स व डाक टिकट द्वारा बनाया गया अपने कैटलॉग काउंसलिंग के सेमिनार श्री नरेंद्र सिंह जीऎ को दिखाया जल्द ही मैं आपसे स्कूलों में प्रोग्राम बुलाकर एक एंटीक चीजों का प्रोग्राम रखने का कहा

0 Comments