Header Ads Widget

 

बाबा रामदेव मंदिर में सजाई बाबा बर्फानी की झांकी

 BBT Times, बीकानेर


बीकानेर, 19 अगस्त। सावन मास के अंतिम दिन सोमवार  को पुरानी गिनानी धावड़िया मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर  में महादेव का बाबा बर्फानी स्वरूप श्रृंगार किया गया। हेमंत तंवर के नेतृत्व में भगवान शिव का अभिषेक और पूजा अर्चना की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने बाबा बर्फानी के  दर्शन किए मित्र मंडल गौ सेवा भक्तों ने बताया कि गत पांच  वर्षों से यह विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यहां दर्शन किए। हेमंत तंवर,राजा तंवर, सौरव तंवर,विशाल ,नीतीश ,भूपेंद्र , प्रियांशु ,दिनेश ,संस्कार ,ध्रुव , शौर्यवह अन्य सभी मित्र मंडल भक्तों ने बर्फानी बाबा को सजाने में मदद की।

Post a Comment

0 Comments