Header Ads Widget

 

लक्ष्य एडवरटाइजर्स और आरके डिजिटल ऑडियो वीडियो फिल्म स्टूडियो का रक्षाबंधन के शुभ दिन हुआ भव्य शुभारंभ

 BBT Times, बीकानेर


बीकानेर, 19 अगस्त। डिजिटल दुनिया के दौर में जन जन तक संचार के नए माध्यम के रूप में  बीकानेर में लक्ष्य एडवरटाइजर्स और आरके डिजिटल ऑडियो वीडियो फिल्म स्टूडियो का  भव्य शुभारंभ राम झरोखा कैलाश धाम के महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज के कर कमलो से संपन्न हुआ , 

संस्था के संस्थापक डायरेक्टर राजेंद्र सोलंकी ने  बताया इस अवसर पर राजस्थानी फिल्म जगत के सिने कलाकार युधिष्ठिर सिंह भाटी , बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी , पोर्टल मीडिया के आनंद आचार्य, विनय तिवारी , पत्रकार ओम दहिया, प्रेस रिपोर्टर के कुमार, जसवंत दैया (भाजपा मंडल अध्यक्ष नापासर ,) डॉ महेंद्र स्वामी, भंवर लालबडगूजर ,

जयप्रकाश टॉक, 

सुरेंद्र डागा ,ज्ञान गोस्वामी , पुखराज शर्मा , साहित्य  शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए , संस्था के राकेश सोलंकी के अनुसार अब बीकानेर को नई डिजिटल तकनीक के माध्यम से सिंगिंग, एक्टिंग और विज्ञापन उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेंगे ताकि कला जगत और विज्ञापन जगत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले

Post a Comment

0 Comments