BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 17 अगस्त। पंडित धर्म कांटा के पास मारवाड़ स्टील सभागार में शहर जिला कांग्रेस कमेटी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र ए ब्लॉक की मिटिंग
ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । बैठक में ब्लॉक प्रभारी महासचिव फ़िरोज भाटी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी ने बताया राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जिला संगठन को सशक्त विपक्ष की भूमिका में कार्य करने के निर्देश पर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के साथ बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के 80 वार्ड में जाने का निर्णय किया है और इन वार्डो में कांग्रेस जनों के साथ मिलकर जनता की मूलभूत सुविधाओं में आने वाली समस्याओं का संग्रहण कर उनका समाधान करने का कार्य करेंगे।
मुख्या वक्ता प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी ने बताया देश में मौजूदा हालात सही नहीं है हमें विपक्ष में रहते हुए भाजपा सरकार के सभी काम पर ध्यान रखते हुए जनता के सामने उन बातों को रखकर सरकार को अपनी मनमानी करने से रोकना होगा।
ब्लॉक प्रभारी फिरोज भाटी ने बताया विपक्ष में भी कार्यकर्ता ही असली पहचान होती है, जो संगठन में सक्रिय रूप से कार्य करेगा वो निश्चित रूप से पार्टी में आगे बढ़ेगा। इस ए ब्लॉक की पिछले चुनावो में शानदार भुमिका रही बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा क्षेत्रो के चारों ब्लॉक पर जिला अध्यक्ष द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और प्रभारीयों को निर्देश दिया गया है कि ब्लॉक में जो एक्टिव वह निष्क्रिय पदाधिकारी है उनकी रिपोर्ट जिला अध्यक्ष के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचाई जाए। आगामी निकाय चुनाव में भी जमीनी कार्यकर्ताओ को टिकट में तहरीज दी जाएगी।
राजस्थान प्रदेश सफाई आयोग के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने बताया के देश और प्रदेश की भाजपा सरकार दोहरी नीति से काम कर रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है दूसरी तरफ महंगाई की मार झेल रही जनता पर ऊर्जा मंत्री ने बिजली के बिलों पर फिक्स्ड चार्जेस बढा कर आमजन के बजट को बिगाड़ने का काम किया।
इसके अलावा बीकानेर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद असलम, कांग्रेस नेता श्याम लाल तेजी,ब्लॉक उपाध्यक्ष एडवोकेट अशरफ उस्ता, ब्लाक महासचिव जितेंद्र बिस्सा, यकीनूदीन डग्गा, राम रतन डेलू ने भी अपने विचार रखें।
मंच संचालन हरिप्रकाश वाल्मीकि ने किया।
मिटिंग के समापन में पुर्व सभापति चतुर्भुज व्यास,ए ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय कुमार व्यास दोनों दिवंगत आत्माओं को दो मिनट का मोन रख कर श्रदांजली दी गई ।
इस मीटिंग में धनसुख आचार्य, सुरेश चांवरिया, एम एच पप्पू, पार्षद मोहम्मद असलम, माणक गुजराती, असलम रंगरेज, हिमांशु गहलोत,हसन खिलजी, रामकरण गोदारा, महबूब दाऊदी, कैलाश भांभू, अब्दुल वाहिद, संतोष सींवर, मुस्तकीम कलाकार, जाकिर खेरादी, करनाराम भील,असगर गौरी,अनिल सियोता, एडवोकेट शमशाद अली, इमरान जोइया, सुनील कुमार,राजा नागोरी, माहीन हसन, सलाउद्दीन,आदि कांग्रेस के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


0 Comments