Header Ads Widget

 

रिमझिम बारिश के बीच किया वृक्षारोपण: महाविद्यालय को हरा भरा रखने का लिया संकल्प

 BBT Times,बीकानेर

बीकानेर,  17 अगस्त ! राजकीय महाविद्यालय गंगाशहर। हरित परिसर के स्वप्न को साकार करते हुए रिमझिम बरसते पानी के बीच राजकीय महाविद्यालय गंगा शहर में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ बबिता जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल की रीजनल डेप्युटी डायरेक्टर श्रीमती भारती गहलोत के सौजन्य से बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण किया गया। बीकाणा वीरा  केंद्र अध्यक्ष श्रीमती श्रुति बोथरा ने बताया कि केंद्र  के द्वारा महाविद्यालय को अशोक, नीम, नीम बटेरन, गुलमोहर, खेजड़ी, सदाबहार इत्यादि विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं बगीचे वाले 100 पौधे प्रदान किए गए। 60 पौधों का रोपण महाविद्यालय की चार दिवारी के साथ-साथ किया गया। पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता एवं चेतना उत्पन्न करने के भाव से विद्यार्थियों को प्लास्टिक की थैली का बहिष्कार करने एवं कपड़े की थैली का प्रयोग करने के लिए भी संकल्पित किया गया।  इस अवसर पर महाविद्यालय के  जयप्रकाश नाई, जितेंद्र मेघवाल, जय नारायण,  करनजीत चांवरिया केशव तावनियां, रघुवीर पंचारिया आदि विद्यार्थियों एवं क्षेत्र के निवासी श्री राजू जी  का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के श्री मोहित शर्मा, महेश लोहिया, संतोष बेद, रौनक सोलंकी और वीरेंद्र तोमर के निर्देशन में समस्त वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

Post a Comment

0 Comments