Header Ads Widget

 

नेत्रदानी फोटोग्राफर अशोक कुवेरा के निधन पर शोक

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 13 दिसंबर। बीकानेर के जानेमाने फोटोग्राफर, एडवेंचर फाउण्डेशन के कोषाध्यक्ष, स्पोर्ट क्लाइम्ंिबंग के राष्ट्रीय रूटसेटर, पैरासेलिंग के ऑवरऑल कंट्रोलर, पर्वतारोही व रक्तदाता अशोक कुवेरा का सुबह निधन हो गया ।  फोटोग्राफी में नवाचार करने वाले अशोक कुवेरा के निधन के समाचार सुनते ही फोटोग्राफी व साहसी खेलों से जुड़े साहसियों में शोक की लहर छा गई । इनका अंतिम संस्कार परदेशियों की बगीची में किया गया ।  इससे पहले उनकी इच्छानुसार नेत्रदान किये गये । कुछ समय पूर्व ही रेल्वे से सेवानिवृत सीटीआई इनके पिता श्रीनिवास शर्मा का भी स्वर्गवास हो गया था जिनकी देहदान भी की गई । एवरेस्ट आधार शिविर अभियान व हिमाचल प्रदेश की पर्वतचोटी के आरोहण करने वाले अशोक कुवेरा अनेक स्पोर्ट क्लाइम्बिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता व जोनल कम्पीटिशन में मुख्य रूटसेटर के रूप में सेवाएं देते रहे है । एडवेंचर फाउण्डेशन के कोषाध्यक्ष रहे अशोक कुवेरा के निधन पर डा. सुषमा बिस्सा, आर के शर्मा, रोहिताश्व बिस्सा, रमाकांत शर्मा, मनोहर लाल वर्मा, डा. आर पी एस तोमर, नरेश अग्रवाल, मुकेश यादव, भूदेव शर्मा, सुरेन्द्र मोहन, राजेन्द्र शर्मा, आजाद बिस्सा,  सी के शर्मा, रमेश गुप्ता, श्रीमती सुधा शर्मा, सरोज बोड़ा, मधुलिका सोनी, डाल सिंह, शिवरतन बिस्सा, प्रवीण अग्रवाल,दीवान सिंह, राजीव गुप्ता, डा. सतीश कच्छावा, अरविन्द गुप्ता, पार्थ मंगल, जयपुर के गिरिधर शर्मा, दीपक शर्मा, वेस्ट जोन की चेयरपर्सन के सरस्वती, सचिव पुणे के श्रीकृष्णा कडुसकर, सुरेन्द्र शेल्के, मुंबई के राहुल पेंडसे, स्वाति आचार्य, अजित कुशे, शिल्पा नायर, किशोर चव्हाण, एन डी पंवार, बंटी भोपाल के मुकेश शर्मा, हनुमानगढ़ के जे के झाम्ब, सुभाष सोनी, जोधपुर के नरेन्द्र बाघमार, उदयपुर के दिवाकर श्रीमाली, पटना के वीतेश गोयल, सिरोही अजय ओझा, वरिष्ठ फोटोग्राफर चोरदास सुथार, रूप किशोर, सीताराम मित्तल, मुनेश सूद, डा. ओम कुवेरा, डा. रजनीश शर्मा, प्रमोद व्यास, दलीप जाड़िवाल, बीएस गिल, सीएस दैया, कमल आर्य, विद्या सागर आचार्य,  सीए के डी सेवग ने शोक व्यक्त करते हुए संवेदना व्यक्त की है । 

Post a Comment

0 Comments