Header Ads Widget

 

ठंड में युवा गरम लापसी खिलाकर कर रहे हैं गौ सेवा

 BBT Times, बीकानेर





बीकानेर, 14 दिसम्बर।  दिसंबर की ठंडी रातें गलियों सड़कों पर गोधन एवं अन्य पशुओं को पिछले कई वर्षों से लगातार सर्दी के मौसम में मित्र मंडल गौ सेवा समिति के युवा एवं नवयुवक प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार का भोजन बनाकर पुरानी गिनानी के क्षेत्र में गाय कुत्ते को खिलाकर उनकी सेवा कर रहे हैं!

मित्र मंडल में सभी युवा मिलकर अस्थाई चूल्हे पर कभी लापसी कभी तेल और आटे का हलवा और कभी बाजरे की रोटी बनाकर प्रतिदिन निरंतर अपने स्वयं के आर्थिक सहयोग से सेवा को निरंतर तन मन धन से कर रहे हैं। मित्र मंडल में राजा तंवर विशाल दीपू भैरव एकलव्य कुंदन भागीरथ हेमंत पुरुषोत्तम और सौरभ का सहयोग बना रहता है।

Post a Comment

0 Comments