BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 12 दिसम्बर। जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में अमृता हाट मेला शुक्रवार को जारी रहा। पांचवें दिन तक लगभग 19 लाख रुपए की बिक्री हुई। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेले का अवलोकन किया और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की खरीदारी के साथ राजस्थानी स्वाद का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सायं शहर के प्रमुख कवियों और कवयित्रियों ने महिला सशक्तिकरण से जुड़ी रचनाएं प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन में डॉ. कृष्णा आचार्य, मोनिका गौड़, डॉ. हरि शंकर आचार्य, बुनियाद हुसैन ज़हीन, आनंद मस्ताना ने एक से बढ़कर एक कविताएं, गीत और गज़लें प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नेल आर्ट ध्रुविका और मेकअप (लाइव) शिल्पी द्वारा करवाया गया। मेले का समापन रविवार को होगा। शनिवार को भी मेला प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुला रहेगा।
*विभिन्न क्षेत्रों के उत्पाद रहे आकर्षण का केंद्र*
अमृता हाट मेले में प्रदेश के विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, आर्टिजंस द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों के स्टॉल ट्राईफाइड, लकड़ी का सामान, कोटा डोरिया की साड़ियां, मनिहारी का सामान, जूतियां, हस्त शिल्प खिलौने, आयुर्वेद उत्पाद, गलीचे, अचार, कशीदाकारी, पेंटिंग, मिट्टी के बर्तन, उस्ता कलाकृति, राजस्थानी खाना-पीना, गुजराती पैक्ड फूड समेत अन्य उत्पादों की स्टॉल्स आकर्षण का विशेष केंद्र रही।


0 Comments