BBT Times, बीकानेर
जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता की Exclusive ख़बर
बीकानेर, 16 दिसम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास के निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने स्वच्छता की महत्व को बताते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए एवं श्रमदान कर स्वच्छता को अपनी आदत बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान अधिष्ठाता एवं संकायाध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारी, विद्यार्थियों एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान कर महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई।


0 Comments