Header Ads Widget

 

'क्राफ़्टिंग वॉयसेज: प्रोफेशनल स्क्रीन राइटिंग और कंटेंट राइटिंग' विषयक कार्यशाला शुरु

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 4 दिसम्बर। राजकीय डूंगर कॉलेज के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा 'क्राफ़्टिंग वॉयसेज़: प्रोफ़ेशनल स्क्रीन राइटिंग और कंटेंट राइटिंग‘ विषयक तीन दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को शुरू हुई। प्रो. दिव्या जोशी को श्रद्धांजलि के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डॉ. मनीष महर्षि ने प्रो. जोशी द्वारा स्थापित भाषा प्रयोगशाला सहित अन्य कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। 
उद्घाटन सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो. सोनू शिवा ने कार्यशाला की थीम का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने 'क्राफ़्टिंग वॉयसेज़' के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व, इसके बढ़ते अवसरों और विद्यार्थियों के करियर पर इसके सकारात्मक प्रभावों को बताया। प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि आधुनिक समय में कौशल आधारित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। ऐसी कार्यशालाएँ विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी दक्षताएँ विकसित करने में सहायक होती हैं और उनके व्यक्तित्व व संप्रेषण क्षमता को सुदृढ़ बनाती हैं। 
वर्कशॉप के प्रथम सत्र में डॉ. मनीष महर्षि ने हिंदी फिल्म सिनेमा पर चर्चा की। उन्होंने पुराने दौर से लेकर आधुनिक काल तक सिनेमा में आए बदलावों, तकनीकी विकास, दर्शकों की बदलती पसंद और फ़िल्म निर्माण की नई आवश्यकताओं पर विद्यार्थियों को जानकारी दी। उद्घाटन अवसर पर डॉ. शशिकान्त आचार्य एवं डॉ. सुनील दत्त व्यास   ने भी विचार रखे। 

Post a Comment

0 Comments