Header Ads Widget

 

मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देकर शपथ दिलाई राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान संस्थान ऊंट और पर्यटन के विकास में दे रहा योगदान

 BBT Times, बीकानेर




'वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार'मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन बुधवार को
बीकानेर, 9 दिसंबर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा 'वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार' थीम पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी में मंगलवार के विशेष सत्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राजस्थान के जोनल निदेशक श्री घनश्याम सोनी ने कहा कि नशा युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को समाप्त करता है और नशे की लत राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक प्रगति को बाधित करती है। इसे समाप्त करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। 

श्री सोनी ने सभी से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध नशीले पदार्थों की तस्करी की जानकारी होने पर मानस पोर्टल के टोल-फ्री नंबर 1933 पर सूचना देकर समाज से नशे के खतरे को समाप्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री सोनी ने कार्यक्रम के दौरान नशे के खिलाफ जागरूक रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलवाई।  

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के श्री महेंद्र दत्त ने कहा कि नाश मुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय के नारकोटिक्स विभाग द्वारा नशा मुक्ति के लिए कार्य किये जा रहे हैं। युवा देश को आगे ले जाएंगे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण है स्वयं में सुधार करें और समाज में नशामुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाएं। 

राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक श्री वेद प्रकाश ने कहा कि ऊंट का राजस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। केंद्र ऊंटों पर कार्य करने वाला एशिया का अग्रणी संस्थान है। ऊंट के दूध का नियमित सेवन करने से विभिन्न बीमारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ऊंट के दूध का उपयोग लाभकारी होता है। ऊंट का दूध सेहत के लिए स्वास्थ्य वर्धक रहता है। संस्थान नवीन तकनीकों का उपयोग कर ऊंट के विकास के लिए भी कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा पर्यटन विकास में भी बढ़ावा मिल रहा है। 

मीडिया एवं संचार अधिकारी श्री आशीष वर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य सरकार की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना है, ताकि पात्र लाभार्थी उनका लाभ उठा सकें। सभी शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य पर अपने विचार साझा करते हुए योजनाओं को भी जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देकर देश के विकास के लिए आगे बढ़े। राजकीय आयुर्वेद विभाग की आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपिका शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद के अंतर्गत 5 योजनाएं चलाई जा रही है। विभाग द्वारा आमजन को कई निःशुल्क पद्धति दी जा रही है। महिलाओं के लिए भी विशेष पद्धतियों के द्वारा उपचार किया जा रहा है।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के डॉ मधुसूदन ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा व शिक्षा के क्षेत्र में नए परिवर्तन किये जा रहे हैं और सभी को बेहतर शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। सत्र के दौरान डिप्टी सीएमएचओ श्री लोकेश गुप्ता ने कहा कि सभी के सहयोग से योजनाओं का लाभ आम जन को दिलवा सकते है। सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का सीधा लाभ सभी अस्पतालों से ले सकते हैं। 

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय महाविद्यालय महिला छात्रावास अधीक्षक सुश्री चंद्रा, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री मालकोश आचार्य, डीपीसी ईशान पुष्करणा, नर्सिंग अधीक्षक अजय भाटी सहित विभिन्न विभागों, विद्यालयों और संस्थानों  के अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।प्रदर्शनी में मेहंदी प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताओं का  आयोजन करके अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments