BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 04 दिसंबर ! को बीकानेर केंद्रीय कारागार में महिला बंदियों से मुलाकात एवं निरीक्षण किया गया। यह दौरा जेलर शकुंतला बालन के विशेष आमंत्रण पर सम्पन्न हुआ।निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों की आवश्यकताओं, सुविधाओं तथा उपलब्ध संसाधनों का अवलोकन किया गया तथा उनसे संवाद कर उनकी प्रमुख जरूरतों को समझा गया।
इस अवसर पर We Are Foundation की डायरेक्टर, फ़ाउंडर एवं चेयरमैन अर्चना सक्सेना तथा को-डायरेक्टर अलका पारिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
यह मुलाकात महिला बंदियों के कल्याण तथा सुधारात्मक प्रयासों को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।


0 Comments