Header Ads Widget

 

शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 9 दिसंबर। जिला, उपखंड, तहसील और उप तहसील मुख्यालयों पर स्थित राजस्व न्यायालयों में शपथ आयुक्तों की नियुक्ति के लिए प्रार्थना पत्र आमंत्रित किए गए हैं। 
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि राजस्व मंडल राजस्थान (शपथ आयुक्त नियुक्ति) नियम 1970  के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसम्बर 2026 के लिए शपथ आयुक्तों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 24 दिसम्बर प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने होंगे। 
श्रीमती वृष्णि ने बताया कि यह प्रार्थना पत्र जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट परिसर स्थित उपविधि परामर्शी कार्यालय अथवा बार एसोसिएशन अध्यक्ष तथा उपखंड क्षेत्र के लिए संबंधित उपखंड कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र में अधिवक्ता का स्पष्ट नाम, जन्मतिथि, एनरोलमेंट नंबर एवं  जिस मुख्यालय पर शपथ आयुक्त बनना चाहते हैं उस मुख्यालय का स्पष्ट उल्लेख किया जाना आवश्यक है। प्रार्थना पत्र के साथ एनरोलमेंट नंबर की साफ फोटो प्रति संलग्न करनी होगी। अपूर्ण एवं अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा 

Post a Comment

0 Comments