BBT Times, नोखा
जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता की ख़बर
बीकानेर/नोखा, 15 दिसंबर । महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र की बैठक सोमवार को महावीर इंटरनेशनल भवन में चेयरपर्सन वीरा सरला अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर शरद ऋतु को देखते हुए केशव बाल संस्कार केन्द्र सेवा भारती के तीस जरूरतमंद बच्चों को मंजुला बसंत छाजेङ बेल्लारी द्वारा उपलब्ध करवाए गए स्वेटर का वितरण किया गया। इस अवसर पर वीरा केंद्र की चेयरपर्सन सरला अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र द्वारा समय समय पर जरूरतमंद महिला बच्चों को स्वेटर वितरण करने का कार्य करती आ रही है। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र द्वारा आयोजित किये जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर विचार विचार विमर्श किया। बैठक में मंजु बैद, कमला मरोठी , ललिता मंत्री, उर्मिला तापड़िया,सीमा मिश्रा, रजनी मरोठी, प्रिया राठी, मंजु हिरावत, अंजू हिरावत, आदि वीरा बहने उपस्थित थी। सुधा पंचारिया ने धन्यवाद देते हुए वीरा केंद्र काआभार व्यक्त किया।


0 Comments