Header Ads Widget

 

सब- जूनियर जिम्नास्टिक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे शाला क्रीड़ा संगम नंबर 01 बीकानेर के ( अंडर 10) नन्हें जिम्नास्ट शुभम नायक S/o जितेन्द्र नायक ने फ्लोर एक्सरसाइज मे रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया

 BBT Times, बीकानेर


 

बीकानेर, 2 नवम्बर।  24 से 26 अक्टूबर 2025 को दौसा मे आयोजित सब- जूनियर जिम्नास्टिक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता मे शाला क्रीड़ा संगम नंबर 01 बीकानेर के ( अंडर 10) नन्हें जिम्नास्ट शुभम नायक S/o जितेन्द्र नायक (एडवोकेट ) ने फ्लोर एक्सरसाइज मे रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया, इस अवसर पर अतरिक्त डी ई ई ओ अनिल बोड़ा, टेनिस कोच नईम लोदी, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ अध्यक्ष धूमल भाटी, क्रिकेट कोच एनडी पंडिया, बॉक्सिंग कोच विजेंद्र रंगा व एडवोकेट जितेंद्र नायक सहित सभी ने स्वागत एंव सत्कार किया भी अपने शुभ आशीर्वाद वचनों से प्रेरित किया तथा  जिम्नास्टिक कोच शिवराज सिंह शेखावत, युद्धवीर सिंह भाटी, अशोक कुमार प्रजापत एंव शाला क्रीड़ा संगम के अन्य सभी सीनियर व जूनियर जिम्नास्टस ने शुभकामनाओं के साथ नन्हें जिम्नास्ट शुभम का स्वागत किया, व कोच शिवराज सिंह शेखावत ने आशीर्वाद वचनों के साथ कहा कि अगले साल यह टूर्नामेंट बीकानेर मे आयोजित होगें जिसमें यह नन्हें जिम्नास्ट कड़ी मेहनत एंव लगन से बीकानेर को स्वर्ण पदक के साथ गौरन्वित करेंगे तथा कोच अशोक कुमार प्रजापत ने भी विश्वास दिलाया कि अब बीकानेर के जिम्नास्ट निखर कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है जो हमारे जिले बीकानेर के लिए गर्व की बात है एंव आने वाले समय मे यह जिम्नास्ट्स जिले के साथ राज्य एंव देश का नाम भी रोशन करेंगे, इस स्वागत की कड़ी के अंत मे युद्धवीर सिंह भाटी ने भी समस्त जिम्नास्ट्स को आशीर्वाद स्वरूप शब्दों के साथ सम्बोधित किया एंव रेगुलर प्रैक्टिस के लिए प्रेरित किया एंव सभी खिलाड़ियों के पेरेंट्स को भी बधाइयों के साथ कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर फिजिकल एक्टिविटी करवाने के लिए प्रेरित किया व खेलों की जननी जिम्नास्टिक को सादर प्रणाम के साथ अपने शब्दों को विराम दिया! 

Post a Comment

0 Comments