BBT Times, बीकानेर
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से मिले विधायक श्री व्यास
बीकानेर, 21 नवम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक ने जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने सहित यहां की व्यवस्थाओं में सुधार, रेल फाटकों की समस्या के स्थाई समाधान सहित बीकानेर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में बताया तथा विकास से जुड़े कार्यों को बजट में शामिल करने का आग्रह किया।
अमृता हाट मेला: संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में तैयारी बैठक 24 को
बीकानेर, 21 नवंबर। महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संभाग स्तर पर 8 से 14 दिसंबर तक अमृता हाट मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की तैयारी के संबंध में संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा की अध्यक्षता में 24 नवंबर को सायं 4 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने यह जानकारी दी।
एसआईआर से संबंधित वीडियो कांफ्रेंस शनिवार को
बीकानेर, 21 नवंबर। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देशों के संबंध में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक मनीष की अध्यक्षता में शनिवार प्रातः 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचन पर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद रहेंगे।


0 Comments