Header Ads Widget

 

राजस्थानऔर त्रिपुरा की याचिका कमेटियों की बैठक आयोजित

 BBT Times, बीकानेर



बीकानेर, 19 नवंबर। राजस्थान और त्रिपुरा विधानसभा की याचिका कमेटियों की बैठक बुधवार को राजस्थान विधानसभा परिसर में हुई। बीकानेर पश्चिम के विधायक तथा याचिका कमेटी के सदस्य श्री जेठानंद व्यास ने इसमें भागीदारी निभाई। इस दौरान दोनों विधानसभाओं की कार्यशैली और अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान विधायक व्यास ने कमेटी के विचारार्थ आने वाले प्रकरणों और इनके निस्तारण के बारे में बताया। वहीं त्रिपुरा विधानसभा की याचिका कमेटी के अध्यक्ष श्री अभिषेक ने भी अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान त्रिपुरा विधानसभा याचिका कमेटी के सदस्यों को सामूहिक रूप से पुस्तक भेंट की गई। 

Post a Comment

0 Comments