BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 18 नवंबर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज़ यूनियन के बैनर तले आज कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारियों के मुद्दों पर निर्णय नहीं लिए जाने जिसमें 25 प्रतिशत किमी भत्ते में बढोतरी नही करने एवं किमी भत्ते के 7 प्रतिशत भाग को आयकर से मुक्त करना प्रमुख है लोको पायलट (मालगाड़ी) के पदों पर प्रधान कार्यालय के निर्देशो के बावज़दू पदोन्नति नही हो रही है । इसके साथ ही प्रशासन द्वारा मनमर्जी से कार्यवाही करने के विरुद्ध नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर द्वारा रेल कर्मचारियो के पक्ष में लोको लॉबी बीकानेर के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन बीकानेर मंडल की बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ ,हिसार, चुरू, भिवानी की समस्त लोको लॉबी के समक्ष रेल कर्मचारियों द्वारा विरोध किया। इस में कॉम ब्रजेश ओझा, अंसार अहमद, गणेश वसिष्ठ, अंबिका दुबे,आदि के साथ कर्मचारियों ने ये प्रदर्शन किया ।


0 Comments