Header Ads Widget

 

एससी के 130 पीड़ितों को 112.50 लाख रु. की दी जा चुकी आर्थिक सहायता एससी, एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

 BBT Times, बीकानेर




बीकानेर, 14 अक्टूबर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक मंगलवार को एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एल.डी.पंवार ने चालू वित्तीय वर्ष की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाते हुए बताया कि अब तक अनुसूचित जाति के 130 पीड़ितों को 112.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान की गयी है। 

श्री पंवार ने बताया कि पुलिस थानों में एफआईआर स्तर पर 36 प्रकरण विभिन्न कारणों से लंबित है जिन्हें यथा शीघ्र जिला कार्यालय को ऑनलाईन अग्रेषित किया जावे ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके। इस पर श्री देव ने निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों की एफ.आई.आर. दर्ज होते ही तुरंत प्रकरण सहायता स्वीकृति हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ऑनलाईन अग्रेषित किये जायें एवं थाना स्तर पर कोई प्रकरण लंबित नहीं रहे। 

श्री देव ने कहा कि इसी प्रकार न्यायालय में चालान पेश होने के तुरंत पश्चात चालान स्तर की राहत राशि स्वीकृति हेतु प्रकरण ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को ऑनलाइन अग्रेषित करें। एडीएम सिटी ने 2 माह से अधिक समय से लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता पूर्वक करने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा। 

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री सौरभ तिवाडी, उप निदेशक अभियोजन श्री भगवान सिंह राठौड़, संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री एल. डी. पंवार, लोक अभियोजक श्री राधेश्याम सेवग, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री नन्द किशोर राजपुरोहित समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। 

Post a Comment

0 Comments