BBT Times, बीकानेर
बीकानेर, 6 अक्टूबर। कांग्रेस संगठन सृजन प्रभारी राजेश लिलोठिया इन दिनों बीकानेर में डेरा डाले हुए हैं। उनका प्रवास महज़ औपचारिक फीडबैक यात्रा नहीं, बल्कि आगामी संगठनात्मक बदलाव की भूमिका लिखता नज़र आ रहा है। लगातार नेताओं व कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे लिलोठिया की रिपोर्ट सीधे आलाकमान तक पहुंचेगी।
इसी बीच कार्यकर्ताओं के साथ शहर ज़िला सचिव मनोज चौधरी ने एआईसीसी आब्जर्वर राजेश लिलोठिया व सहप्रभारी शिमला नायक, अंकित गोयल, मनीष मक्कासर के सामने की अध्यक्ष की दावेदारी पेश की मनोज चौधरी के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सोहनराम राव, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पी के शरीन, मंडल अध्यक्ष अब्दुल रहमान लोदरा, व्यास कॉलोनी मंडल अध्यक्ष गोपीराम बिश्नोई, आईटी सेल के जयदीपसिंह जावा, कच्ची बस्ती के नारायण जैन, नीरज शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र नायक, अकबर जोइया, भरत शर्मा, राजेश पूनिया आदि ने समर्थन किया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार "अप्रोच" से ज्यादा "ग्राउंड वर्क" को महत्व मिल सकता है। यानी वर्षों से धरातल पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में अहम जिम्मेदारी का मौका मिलेगा।


0 Comments