Header Ads Widget

 

भाटी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी

 BBT Times, बीकानेर




बीकानेर, 11 अक्टूबर।  आज आवेदन करने के अंतिम दिन पर देहात कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस नेता एंव शहर कांग्रेस महासचिव फ़िरोज भाटी ने भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुवे सह प्रभारी मनीष मक्कासर को फॉर्म जमा करवाया साथ ही ऑब्जर्वर राजेश लिलोठिया से मुलाकात कर अपनी बात रखी।
     बूथ मैनेजमेंट में माहिर फ़िरोज भाटी पिछले 22 वर्षों से पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुवे सदैव सक्रिय भूमिका में रहे है। 

Post a Comment

0 Comments