Header Ads Widget

 

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 8 अक्टूबर को

 BBT Times, बीकानेर



जिला प्रशासन के तत्वावधान में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय 8 अक्टूबर को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक शिविर में भाग लेने हेतु लगभग 500 बेरोजगार आशार्थी अपना ऑनलाईन पंजीयन करवा चुके हैं। शिविर स्थल पर मौके पर भी पंजीयन की व्यवस्था की गई है।

शिविर में भाग लेने हेतु निजी क्षेत्र के नियोजकों, सरकारी विभागों व प्रशिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। निजी क्षेत्र के 20 संस्थानों ने अब तक शिविर में भाग लेने हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी है जिसमें प्रमुख रूप से मोदी डेयरी, पे.टी.एम., ऑरिक मोटर्स, बुल पावर एनर्जी लिमिटेड, बिंजल फार्म, मिडलेंड माईक्रोफिन, एल्क्योर पेस्ट सोलूशन जैसे प्रतिष्ठित संस्थान लगभग एक हजार से अधिक पदों पर रिक्तियों की भर्ती हेतु बेरोजगार आशार्थियों का शिविर स्थल पर ही प्राथमिक चयन करेगें।

  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी, लीड बैंक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम आदि संस्थानों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु पंजीयन किया जायेगा तथा बीमा क्षेत्र के संस्थानों, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग तथा अनुजा निगम आदि विभागों द्वारा बेरोजगार प्रार्थियों को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

मित्तल ने बताया कि शिविर में अधिकाधिक आशार्थियों को आमंत्रित करने हेतु विभाग में पंजीकृत बेरोजगारों आवेदकों को एस.एम.एस किये जा रहे हैं। साथ ही विभिन्न सोशियल प्लेटफॉर्म के माध्यमों, समाचार पत्रों एवं बैनरों से प्रचार करवाकर बेरोजगार आशार्थियों को इस शिविर में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंनें कहा कि आशार्थी अपने रिज्यूम/सीवी के साथ समस्त शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक दस्तावेज एवं दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित निर्धारित समय पर उपस्थिति होकर इस रोजगार सहायता शिविर का लाभ उठा सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments